

पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीफ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू के मुंह में 24 घंटे शैतान का वास रहता है। वे सुधरने वाले नहीं है। मोदी ने कहा बीफ पर बयान देकर लालू प्रसाद यादव ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। लालू को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो गोवध पर पूर्ण पाबंदी लगेगी। उन्होंने दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान से रोड शो किया, जो शहर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ गांधी चौक तक गया. इस रोड शो में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए.