राजनीतिराष्ट्रीय

बीफ विवाद में जयराम रमेश भी कूदेे, बोले- ‘मेरे परिवार के लोग भी खाते हैं बीफ’

jairam-ramesh-55ae3bef69025_l-1438590997दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी बीफ विवाद में कूद गए हैं। रमेश ने कहा कि ‘मैं शाकाहारी हूं लेकिन मेरे परिवार के लोग बीफ खाते हैं।मैं अपने विचार उन पर नहीं थोप सकता।’ 

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक रमेश ने कहा कि मैं शाकाहारी हूं। इसलिए नहीं कि मैं हिंदू  हूं, बल्कि इसलिए कि यह मेरी पसंद है।  लेकिन मेरे बच्चे शाकाहारी नहीं हैं, वे बीफ खाते हैं। मैं अपने विचार उन पर नहीं थोपता। वे क्या खाएं क्या नहीं खाएं, ये उनकी आजादी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोमांस के मुद्दे पर बीजेपी के कुछ नेता असहिष्णुता दिखा रहे हैं। रमेश ने कहा कि किसी को लोगों पर यह नहीं थोपना चाहिए कि  वे क्या खाएं और क्या नहीं खाएं।

उन्होंने  कहा कि इस पर नियम कायदे नहीं बनाए जा सकते हैं कि आप गोमांस नहीं खा सकते। कल कहेंगे कि दाल मखनी नहीं खा सकते, मटर पनीर नहीं खा सकतेे।

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नेे कहा कि क्या लोग तय करेंगे कि आपको क्या खाना है, क्या पहनना है और क्या बोलना है?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक विवादित बयान पर रमेश ने कहा कि यह बयान बीजेपी नेताओं की असहिष्णुता को दिखाता है।

गौरतलब है कि खट्टर  ने यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो बीफ खाना छोडऩा होगा।

 

Related Articles

Back to top button