
लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका सेलेना गोमेज अपनी योग्यता पर सफलता अर्जित कर अपने पूर्व प्रेमी के विचार को गलत साबित करना चाहती हैं। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक वह यह साबित करना चाहती हैं कि वह जस्टिन बीबर के साथ अपने रिश्तों की वजह से चर्चा में नहीं थीं। वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ के मुताबिक एक सूत्र ने बताया ‘‘जब दोनों की लड़ाई होती थी तो बीबर एक बात कहा करते थे कि उनकी वजह से गोमेज के करियर को कितनी मदद मिली है।’’ सूत्र ने बताया ‘‘उन्होंने यह बात कई बार कही है कि उनके बिना गोमेज का करियर इस तरह नहीं आगे जा पाता वह वास्तव में उन्हें गलत साबित करना चाहती हैं जो उनके टूटे हुए दिल को राहत दे रहा है। अब वह इस बात को साबित करने के लिए तैयार है कि वह बिना बीबर के सफल हैं।’’गोमेज और बीबर का रिश्ता साल की शुरुआत में टूट गया था।