व्यापार
बीमा कंपनियों को धोखा देकर मोटर पॉलिसी भुनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली: कार चोरी होने के झूठे मामले दर्ज कराने के बाद एक कार पर कई बार बीमा दावा कर बीमा कंपनियों को कथित तौर पर धोखा देने के मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासी आशिक चौधरी को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने और दो कार बरामद करने का दावा किया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र यादव ने बताया कि आशिक ने साल 2013 में पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी पुलिस थाने में अपनी कार के चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।