बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए शशांक मनोहर, किया भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा
बोर्ड की विशेष आम बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मनोहर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों को जागरूक करते हुए खेल से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा और जरूरी उपाय अपनाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा हम सरकार से भी इस बात का पता करेंगे कि क्या हम किसी जांच एजेंसी की सेवाएं ले सकते हैं। चूंकि हमारे पास जांच की शक्ति नहीं है, इसलिए हमारे हाथ बंधे हुए हैं। इसके लिए हम बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की मदद लेंगे।
उनका इशारा पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के उस कार्यकाल की तरफ है, जब बीसीसीआई की छवि काफी धूमिल हुई। उस समय श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के एक शीर्ष अधिकारी को आईपीएल में सट्टेबाजी का दोषी पाया गया।
साथ ही बोर्ड अध्यक्ष के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखने के कारण श्रीनिवासन पर भी सवाल उठे और श्रीनिवासन को अंततः सर्वोच्च न्यायालय ने बोर्ड की बैठकों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया।
श्रीनिवासन के विरोधी के तौर पर देखे जाने वाले मनोहर के अध्यक्ष चुने जाने के साथ माना जा रहा है कि बोर्ड पर से श्रीनिवासन की पकड़ भी ढीली हो जाएगी।