राज्यराष्ट्रीय

बीसीसीआई ने बुलाई आपात बैठक, डालमिया ने की सराहना

bcciकोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बीसीसीआई द्वारा रविवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाए जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की। मुंबई में रविवार को शाम 3.० बजे होने वाली इस आपात बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में चल रहे मैच फिक्सिंग एवं सप्तेबाजी मामले पर चर्चा की जाएगी। डालमिया ने बीसीसीआई के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि बीसीसीआई की छवि को धूमिल होने से बचाना बेहद अहम है  जिसमें पिछले दिनों में काफी गिरावट आ गई है। डालमिया ने कहा  ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि समझदारी से काम लिया गया और बीसीसीआई द्वारा कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई गई। कुछ बहुत ही गंभीर किस्म के मुद्दों पर जल्द से जल्द विचार विमर्श करना जरूरी हो गया था।’’ आईपीएल-6 पर मैच फिक्सिंग और सप्तेबाजी की जांच के लिए गठित मुकुल मुद्गल समिति की रिपोर्ट का खुलासा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से बाहर चल रहे एन. श्रीनिवासन समिति की रिपोर्ट में दर्ज उन 13 नामों में शामिल हैं। न्यायालय ने इसे आधार मानते हुए श्रीनिवासन की बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बहाली की याचिका खारिज कर दी थी।

Related Articles

Back to top button