दिल्लीराष्ट्रीय

बी-787 सुरक्षित विमान हैं : बोइंग

Boeing 787 Dreamlinerनई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी  बोइंग ने बुधवार को कहा कि उसके अत्याधुनिक बी-787 विमान सुरक्षित हैं और कंपनी विमान की प्रत्येक समस्या पर नजर रखे हुए हैं। बोइंग कमर्शियल एयरक्राफ्ट के एशिया प्रशांत और भारत के बिक्री के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश केसकर ने कहा ‘इस मशीन की डिजाइन में हमने अपना सर्वोत्तम दिया है  लेकिन कभी कुछ हो सकता है। लेकिन यह एक सुरक्षित विमान है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा का संकट कभी पैदा नहीं हुआ है।’’उन्होंने कहा  ‘‘सिएटल में हमारा संचालन नियंत्रण केंद्र है  जो उड़ान के वक्त हर 787 विमान की निगरानी करता है।’’केसकर  एयर इंडिया के 787 विमान के एक बड़े बेली पैनल के खुल कर गिर जाने से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे। 12 अक्टूबर को बेंगलुरू हवाईअड्डे पर उतरते वक्त विमान का बेली पैनल खुल कर गिर गया था। इसमें करीब 15० यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय  एयर इंडिया और बोइंग इस घटना की जांच कर रहे हैं। बोइंग के इस सबसे आधुनिक विमान में कई समस्याएं आ रही हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा अब तक किसी भी कंपनी को आपूर्ति किए गए इस श्रेणी के सभी विमानों का संचालन रोकने का आदेश दिए जाने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जनवरी 2०13 को एयर इंडिया के सभी 787 विमानों का संचालन रोक दिया था। विमानों की बैटरी ठीक किए जाने के बाद करीब चार महीने के उपरांत महानिदेशालय ने विमानों को दोबारा संचालन की अनुमति दी थी।

Related Articles

Back to top button