झांसी: सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को महोबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। 10 मेगावाट की क्षमता वाला यह यूपी का पहला सोलर पावर प्लांट हैं। इस मौके पर सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से समझती है। हम कोई झूठा वादा नहीं करते। बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए बुंदेलखंड के हर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके पहले सीएम ने समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को परिचय पत्र भी दिए।