उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड से पलायन के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार: विपक्ष

एजेन्सी/  bundelkhand_pkg3_4CNN-IBN पर सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में रोजी-रोटी के लिए पलायन की स्टोरी पर विपक्षी पार्टियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश सरकार को जमकर कोसा है.

जेडीयू के केसी त्यागी बुंदेलखंड में पैसों और दो जून की रोटी के लिए पलायन के लिए प्रदेश और केंद्र दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सूखे की मार खेल रहे बुंदेलखंड की 70 फ़ीसदी आबादी देश के अन्य शहरों में पलायन कर गई है इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं.

हालांकि समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के लिए जितना कर सकती है वह कर रही है. लेकिन सर्कार को केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रहा.

कांग्रेस सांसद प्रदीप जैन ने इस मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस अखिलेश सरकार की नाकामियों की निंदा करती है. बुंदेलखंड में लोग भूख से मर रहे हैं और सरकार मंत्रियों को विदेश दौरे पर भेज रही है.’

Related Articles

Back to top button