![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/kirti-azad-book.jpg)
पटना. बिहार दिल्ली में ‘एनीथिंग बट खामोश’ के विमोचन के मौके पर भाजपा सांसद कीर्ति आजाद और लालकृष्ण आडवाणी के बीच बातचीत चर्चा का विषय बन गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर बीजेपी से निलंबित कीर्ति आजाद की आडवाणी से लंबी बातचीत हुई. इसके बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि कुछ बातें हुई हैं लेकिन ये मैं आपको नहीं बताऊंगा. पार्टी और उनके बीच चल रही लड़ाई पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. कीर्ति ने कहा कि जब तक पार्टी में हूं तब तक किसी किसी को कुछ नहीं कहूंगा.
रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद को स्टेज पर बुलाकर लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कराई. दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान आजाद, आडवाणी को कुछ समझाते नजर आए.
शत्रुघ्न ने नीचे की लाइन में बैठे कीर्ति को इशारा करके कहा कि दादा (आडवाणी) तुमको पूछ रहे हैं, मिल लो. आडवाणी ने उनसे कुछ पूछा जिसपर वे काफी देर तक उन्हें समझाते नजर आए.
गौरतलब है कि कीर्ति आजाद के डीडीसीए पर बयान देने के कारण उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया जा चुका है और पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.