स्वास्थ्य

बुजुर्गों के लिए याददाश्त और दूसरी मानसिक गड़बड़ियों के लिये फायदेमंद है चॉकलेट

लंदन: चॉकलेट खाने से बुजुर्गों के संज्ञानात्म कौशल में सुधार आ सकता है. इससे उनकी याददाश्त व दूसरी मानसिक गड़बड़ियां दूर हो सकती हैं. एक शोध में कहा गया है कि चॉकलेट के फायदे का कारण इसमें मौजूद कोका बीन है, जो इसका मुख्य घटक है और फ्लावनोल्स का एक अच्छा स्नेत है. फ्लावनोल्स एक तरह का प्राकृतिक तत्व है, जो तंत्रिकाओं की सुरक्षा करता है.  

ये भी पढ़ें: कभी छीलकर ना खाएं सेब, इसके छिलकों में छिपा है कई बीमारियों का इलाज

बुजुर्गों के लिए याददाश्त और दूसरी मानसिक गड़बड़ियों के लिये फायदेमंद है चॉकलेट

ये भी पढ़ें: सात घंटे में जहर बन जाता है खाना, ऐसे रखें ध्यान

याददाश्त वाले कार्यों में सुधार देखा गया

शोध में पता चला है कि बुजुर्गों में जो रोजाना कोका फ्लावनोल्स लेते हैं, उनके सामान्य संज्ञान, ध्यान व याददाश्त वाले कार्यों में सुधार देखा गया. इटली के एलक्यूविला विश्वविद्यालय की वेलिंटिना सोकी ने कहा, ‘यह शोध कोका फ्लावनोल्स का समय के साथ कमजोर होती बुजुर्गो की संज्ञानात्मक क्षमता में सुधार के लिए इस्तेमाल का सुझाव देता है.’

Related Articles

Back to top button