बुजुर्ग टाइपिस्ट को अखिलेश ने दिए एक लाख रुपए
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दारोगा की प्रताडना का शिकार हुए बुजुर्ग टाइपिस्ट को न्याय दिलाने के बाद अब एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने टवीट किया है ्रै मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी लखनउ की रिपोर्ट पर टाइपिस्ट किशनजी के लिए एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता घोषित की है। गौरतलब है कि राजधानी में जीपीओ के बाहर फुटपाथ पर पिछले 35 साल से टाइपिंग का काम कर रहे 65 वर्षीय टाइपिस्ट कष्ण कुमार का टाइपराइटर शनिवार को एक दारोगा प्रदीप कुमार ने पैरों की ठोकर से तोड़ दिया था। इस घटना का चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश के निर्देश पर दोषी दारोगा को निलम्बित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी राजशेखर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने कल देर रात कष्ण कुमार के घर जाकर उन्हें नया टाइपराइटर दिया और घटना के लिये माफी भी मांगी। जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हमने कष्ण कुमार जी के घर जाकर उन्हें नया टाइपराइटर दिया और उनसे इस घटना के लिये माफी मांगी। हमें भी शर्मिंदगी हो रही है कि एक पुलिसकर्मी ने ऐसी हरकत की। अफसर के अनुसार मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के जनता के प्रति रवैये में सुधार लाने की सख्त हिदायत दें।