ज्ञान भंडार

बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से पीटने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

images (18)चंडीगढ़. हरियाणा चंडीगढ़ के सेक्टर- 18 में मोबाइल की दुकान में बुजुर्ग दंपति से मारपीट के मामले में आरोपी युवक जिब्बी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपति और उनके परिवार ने ईटीवी का आभार जताया है.

दरअसल कल ईटीवी न्यूज ने बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से पिटाई की खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाया था और ईटीवी से फोन पर बातचीत में चंडीगढ़ की मेयर पूनम शर्मा ने कहा था कि मामले की पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वो खुद ही मामले में संज्ञान लेंगी. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी युवक जिब्बी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि इस मारपीट में बुजुर्ग पुरुष के हाथ में चोट आई और वहीं बुजुर्ग महिला का दांत टूट गया था. पीड़ित महिला ने बताया कि पहले वो आरोपी युवक आय़ा और गाली गलौच करने लगा हमने उसका विरोध करना चाहा तो हाथापाई शुरू कर दी. यहां तक की उसके पति ने उसे रोकना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा.

 

Related Articles

Back to top button