बुधवार को जरूर करें गणेश जी की पूजा बन जायेंगे बिगड़े काम
दूर होते हैं ग्रह दोष
सनातन एवं हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है। पुराणों में भी गणेशजी की भक्ति को शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने का माघ्यम बताया गया है। इसीलिए हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे दूर होती हैं।
ऐसे करें पूजा
प्रातः काल स्नान ध्यान आदि से सुद्ध होकर सर्व प्रथम ताम्र पत्र के श्री गणेश यन्त्र को साफ़ मिट्टी, नमक, निम्बू से अच्छे से साफ़ करें। पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख कर के आसान पर बैठ कर सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें। इसके बाद शुद्ध मन से सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौलि लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित करें। आखीर में श्री गणेश की आरती करें। भगवान को साष्ठांग प्रणाम करके अंत में गणेश जी का स्मरण कर ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें और प्रसाद ग्रहण करें।