बुन्देलखण्ड में तेजी से चल रहा है औरतों की खरीद फरोख्त का बाजार
हमीरपुर : बुन्देलखण्ड बदहाल है क्योकि यहाँ गरीबी है भुखमरी है और बेरोजगारी है| पेट कि आग बुझाने के लिए घरों में अनाज नही है| पीने के लिए पानी नही है और अब हालत यह है कि यहाँ बेटियां नही है| इसी वजह से बुन्देलखण्ड औरतों की खरीद फरोख्त की बड़ी मंडी के तौर पर उभर रहा है यहाँ अपना वंश बढ़ाने के लिए छतीसगढ़ ,मध्य प्रदेश और तमाम आदिवासी इलाकों से लड़कियां या औरतें खरीदकर लाई जा रही हैं| फिर उनसे मंदिर या कोर्ट में जबरन शादी कर अपनी पत्नी बनाकर रखा जा रहा है| हाथो में मेहदी लगाये और लाल साड़ी के जोड़े को पहने बैठी यह वोह काजल है,जिसको गरीबी के चलते इसकी सागी बहन और उसके पति ने महज 9 हजार रुँपये में बेच दिया है और आज उसके खरीददार से उसकी शादी हो रही है| भले ही उसका होने वाला पति एक आँख से विकलांग है लेकीन फिर भी काजल बिक कर खरीददार की बीवी बन कर खुश है| इसे अपने बिकने का कोई दुःख नहीं है और वोह खुशी – खुशी अपने खरीददार की बीबी बन कर रहने को तैयार है| इसे उम्मीद है कि इसका खरीददार कम से कम इसे दो वक्त रोटियां तो देगा !
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बाक गाँव का है जहाँ रहने वाले दीन दयाल अहिरवार पिछले कई सालो से अपने बेटे सुरेश की शादी को लेकर परेशान थे | लडके की एक आँख ख़राब होने और बेरोजगारी के चलते कोई भी बाप अपनी बेटी का रिश्ता नही कर रहा था| अपने इकलौते बेटे से अपना वंश आंगे बढाने के लिए उन्होंने गाजीपुर निवासी पप्पू रैदास की बेटी काजल से आज मदिर में शादी करवा दी | इस शादी के लिए काजल को उनके दिल्ली में रहकर मेहनत और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे उसके जीजा रामसहाय और उसकी बहन ममता से 9 हजार रुँपये में खरीदा है| बगैर किसी लडकी पक्ष के लोगो के बावजूद हो रही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है| उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड इलाका हमेशा से बदहाल रहा है यहाँ गरीबी और भुखमरी का काला साया हमेशा से ही मंडलाता रहा है ,इसी वजह से यहाँ गरीब लोगों की शादियाँ नहीं हो पाती है बेटियों के पिता भी यहाँ अपनी बेटियों की शादी की बजाय दुसरे इलाको में अपनी बेटियों का रिश्ता करते है इसी कारण यहाँ कुवांरे युवको की फौज जमा होती जा रही हैं| शादी न हो पाने से परेशान युवक छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश,दिल्ली और महाराष्ट्र से अपने से गरीब परिवार की लड़कियां चंद हज़ार रूपये में खरीद कर लाते हैं और पति पत्नी कीतरह रह कर बच्चे पैदा कर अपना वंश आगे बढा रहे हैं , इस तरह इस इलाके में सैकड़ों औरतें खरीदकर लाई जा रही हैं !
हुमन ट्रैफिकिंग की इस घटना में मीडिया की दखल के बाद जागी पुलिस अब इस पुरे मामले की जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है| लेकीन काजल जैसी न जाने कितनी लड़कियां यहाँ बेची और खरीदी जा रही है| महिलाओ की इस खरीद फ़रोख्त में लगाम कैसे लगेगी इसका जबाब किसी के पास नही है| बुन्देलखंड में फैली गरीबी ,भुखमरी और बेरोजगारी के चलते अब यहाँ रोजाना ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले समाने आ रहे है कभी लोग पैसे ना होने के कारन अपनी बेटियों को बेच रहे है तो कभी खरीद रहे है| जब अपने इलाके में शादी नहीं हो पाती तो यहाँ के युवा उडीसा छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से अपने लिए बीबियाँ खरीद कर ला रहे हैं और अपना वंश आगे बढा रहे हैं और यह औरतें भी यहाँ आ कर खुशी खुशी अपने खरीददार पतियों के साथ रह कर उनके घरों को संभाल रही हैं !