स्पोर्ट्स
बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही साल में बुमराह ने 45 विकेट चटकाए हैं और अभी इसमें इजाफा हो सकता हैं। समाचार लिखे जाने तक बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए। बुमराह अपने टेस्ट करियर के पहले साल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड दिलीप दोषी के नाम दर्ज था। बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी ने 1979 में अपने टेस्ट क्रिकेट के पहले साल में 40 विकेट चटकाए थे। बुमराह ने 39 साल के बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ा। इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 1996 में 37 विकेट चटकाए थे।

पूर्व लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने 1988 में अपने पहले साल में कुल 36 विकेट लिए और वह इस स्पेशल क्लब में चौथे स्थान पर काबिज हैं। प्रतिबंध झेल रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ ने 2006 में 35 विकेट लिए और वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
बुमराह ने साल की शुरुआत से बेहतरीन प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह स्थापित की। अपने अनोखे एक्शन और निरंतर गति की बदौलत बुमराह बल्लेबाजों के लिए खौफ बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने में परेशानी हो रही है।
बुमराह ने शुक्रवार को मेलबर्न में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट चटकाए। उन्होंने मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पैन, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हैरिस को इशांत के हाथों कैच आउट कराया। मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर हेड को खतरनाक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। पैन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। फिर लियोन को एलबीडब्ल्यू और हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया।