राज्य
बुरहान की बरसी पर घाटी में हिंसा की आशंका, यासिन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज-गिलानी नजरबंद
8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर कश्मीर घाटी में हिंसा भड़कने की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुरहान की बरसी पर कश्मीर में भारी हिंसक प्रदर्शनों के होने के अलर्ट जारी किए गए हैं।
इस क्रम में वीरवार को कश्मीर के तमाम अलगाववादियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस क्रम में वीरवार को हुर्रियत के प्रमुख अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार यासिन को मायसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही गिलानी और मीरवाइज को उनके घरों में नजरबंद किया गया है। बुरहान की बरसी पर कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों की आशंकाओं के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यासिन को मायसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही गिलानी और मीरवाइज को उनके घरों में नजरबंद किया गया है। बुरहान की बरसी पर कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों की आशंकाओं के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।