व्यापार

बुरी खबर: एक बार फिर 80 के पार पहुंचा पेट्रोल, 70 के करीब डीजल

कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई है, जिससे एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान को छूने लगे हैं। 21 मार्च के बाद से इनके दामों में बढ़ोतरी होने लगी और अभी तक पेट्रोल 70 पैसे और डीजल में 97 पैसों की बढ़ोतरी हो गई है। बुरी खबर: एक बार फिर 80 के पार पहुंचा पेट्रोल, 70 के करीब डीजल

 

मुंबई में 80 के पार पहुंचा पेट्रोल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम एक बार फिर से 80 रुपये के पार चला गया है। वहीं डीजल भी 70 रुपये के करीब है। इससे पहले यह स्तर 14 फरवरी को था। 21 मार्च को पेट्रोल के दामों में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जो कि अब तक की सर्वाधिक है। 

यह है पेट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चार बड़े महानगरों में 27 मार्च पेट्रोल का दाम 80 रुपये के पार पहुंच गया है। दिल्ली में 72.90 रुपये, कोलकाता में 75.63 रुपये, मुंबई में 80.77 रुपये और चेन्नई में 75.61 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 73.67 रुपये, गुड़गांव में 73.43 रुपये, नोएडा में 74.51 रुपये और गाजियाबाद में 74.40 रुपये प्रति लीटर है। 

मुंबई में सबसे महंगा डीजल
मंगलवार को चार महानगरों में मुंबई में देश का सबसे महंगा डीजल बिक रहा है। वहीं चेन्नई बिक रहे डीजल के दाम में ज्यादा अंतर नहीं है। दिल्ली में 63.77 रुपये, कोलकाता में 66.46 रुपये, मुंबई में 67.91 रुपये और चेन्नई में 67.25 रुपये प्रति लीटर दाम है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक एनसीआर के शहरों में सबसे महंगा डीजल फरीदाबाद में है। फरीदाबाद में 64.85 रुपये, गुड़गांव में 64.63 रुपये, नोएडा में 64.14 रुपये और गाजियाबाद में यह 64.03 रुपये प्रति लीटर है। 

रोज बदलते हैं दाम
देश के तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर पेट्रोल की कीमतें रोजाना रिवाइज करती हैं। इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं। इससे पहले की व्यवस्था के तहत पेट्रोल की कीमतें हर 15 दिन में बदलती थीं। बाद में 16 जून 2017 से इनकी कीमतों में रोज बदलाव होता है। 

Related Articles

Back to top button