बुलंदशहर: मैजिक-ट्रक की भिड़ंत, 9 की मौत 10 घायल
कोतवाली देहात के गांव पचौता में प्रत्येक वर्ष होली पर बाबा जय सिंह का मेला लगता है। मेले में लोग दूर-दूर से मन्नत मांगने के लिए आते हैं। बुधवार रात गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कुरली से एक ही परिवार के करीब दो दर्जन लोग मेले में गए थे। गुरुवार सुबह टाटा मैजिक में बैठकर गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 3 बजे सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव पीर वियावानी के पास गुलावठी की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
टक्कर लगने टाटा मैजिक बुरी तहर छतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गांव कुरली निवासी विपिन(20) पुत्र सुरेंद्र (टाटा मैजिक ड्राइवर), मांगेराम(30) पुत्र रामू सिंह, नरेश(18) पुत्र नेत्रपाल, मधु(18) पुत्री कलुवा, मीनू(10) पुत्री कुसुमपाल, रानी(19) पुत्री काले, बबलू(26) पुत्र काले, कशिश(10) पुत्री बबलू निवासीगण गांव कुरली और बबलू का साला योगेंद्र उर्फ सचिन(23) पुत्र मुखत्यार निवासी सिरसा ग्रेटर नोएडा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा गंभीर रूप से घायल जगदीश(30) पुत्र राजपाल सिंह, कपिल(18) पुत्र राजपाल सिंह, सुमन(28) पत्नी जग्गी को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है। इसके अलावा रेखा(31) पत्नी बबलू, मोनिका(20) पुत्री कलुआ, राधा(17) पुत्री वेदप्रकाश, कमलेश(50) पत्नी कमलेश, विनोद(20) पुत्र वेदप्रकाश, कलुआ(40) पुत्र श्याम लाल, शीला(45) पत्नी मांगे को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है।