
उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज के बचाव में आया बजरंग दल, कहा- हमारा जिलाध्यक्ष निर्दोष है
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ हिंसा के दौरान मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी योगेश राज के बचाव में बजरंग दल उतर आया है। बजरंग दल ने कहा कि योगेश राज को फंसाया जा रहा है।

फिलहाल योगेश राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, वहीं भीड़ के द्वारा की गई इस हिंसा की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। और 75 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।