बुलक कॉमेडी फिल्म बनाएंगी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/sendra.jpg)
लॉस एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री सैंड्रा बुलक अपनी साथी अभिनेत्री कैमरन डियाज और जेनिफर एनिस्टन संग मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं। बुलक की अगुवाई में तीनों अभिनेत्रियां एक ऐसी पटकथा की तलाश में हैं जो उन्हें कुछ कर दिखाने का मौका दे। वेबसाइट ‘रडारऑनलाइन डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से कहा ‘‘सैंड्रा अभिनेत्री कैमरन और जेनिफर दोनों की दोस्त हैं। वह संभवत: परियोजना में शीर्ष वरीयता पाएं।’’ सूत्र ने कहा ‘‘यह अद्भुत बात है कि इस पर इस समूह द्वारा गौर किया जा रहा है। ऐसा दिखता है कि हॉलीवुड में प्रासंगिकता बनाए रहने के लिए उन्होंने अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता को दरकिनार कर दिया है।’’ कहा गया है कि संभवत: ‘द हीट’ के निर्माता पीटर चेर्निन इस फिल्म की पतवार संभाले। जबकि साथी अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर ने इसके निर्देशन में दिलचस्पी दिखाई है।