बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनाने के लिए जापान से भारत पहुंची पहली खेप
![बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनाने के लिए जापान से भारत पहुंची पहली खेप](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/thumb_555_121518040706.jpg)
बुलेट ट्रेन का ट्रैक तैयार करने और ट्रेनिंग के लिए जापान से सामानों की पहली खेप भारत के वडोदरा पहुंच गई है. हाई स्ट्रेंथ कंक्रीट से बने स्लैब को सिर्फ जापान में तैयार किया जाता है जिस पर हाई स्पीड ट्रेन चलती है.
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 250 टन वजन के 20 स्लीपर स्लैब ट्रैक जापान से लाए गए हैं. अहमदाबाद-मुंबई के बीच करीब 508 किलोमीटर के ट्रैक पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.
200 मीटर का ट्रैक बनाने का काम भी हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वडोदरा में चल रहा है. इस ट्रैक में 20 स्लीपर ट्रैक स्लैब्स लगाए जाएंगे. यहां छात्रों और रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. बुलेट ट्रेन की डेडलाइन अगस्त 2022 रखी गई है.
आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन के लिए अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक किसानों की जमीन अधिगृहित की जा रही है. इसमे 198 गांवों में से 164 गांवों की जमीन को अधिगृहित करने का कार्य चालू है. 34 गांवों के किसानों ने कोर्ट में मामला दायर किया है.
किसान नेता हसमुख भट्ट की मानें तो अगर सरकार किसानों की जमीन जबरन लेने की कोशिश करेगी तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसा हाल होगा.