बूचड़खानें के नाम पर हो रहा है कि मुसलमानों को उत्पीड़न: भाकपा
लखनऊ (एजेंसी)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्ससवादी) उप्र राज्य मंत्रि परिषद ने राज्य सरकार से मांग की है कि बूचड़खाने और मीट विक्रेताओं को लाइसेंस तुरन्त जारी किये जायें। बूचड़खानों के नाम पर पुलिस दमन तथा गुण्डा द्वारा मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है, इस पर रोक लगायी जाय।
भाकपा राज्य परिषद की शनिवार को यहां हुई बैठक में एक प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार से यह मांग की गयी। सीपीआई (एम) राज्य मंत्रि परिषद की जानकारी में आया है कि प्रदेश के संभल, बुलंदशहर सहित कई स्थानों पर पुलिस मनमाना रवैया अपनाकर अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है जिसके तुरन्त रोके जाने की जरूरत है। इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट प्रदेश के तमाम जिलों से आ रही हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रदेश में आंधी से अधिक जनता मांसाहारी है जो सभी जातियों और सभी समुदायों से है। देश से जितना मांस निर्यात होता है उसमें उत्तर प्रदेश अव्वल है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार बूचड़खानों तथा मीट दुकानों के तुरन्त लाइसेंस जारी करने तथा नवीनीकरण करने का आदेश जारी करे।