लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की योजनानुसार 10 से 15 नवम्बर के मध्य, पार्टी के नेता बूथ स्तर पर जाकर बूथ समिति का अभिनन्दन कर रहे हैं। इसी क्रम में बूथ समिति अभिनन्दन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के बूथ अध्यक्षों का भगुआ पटका पहनाकर अभिनन्दन किया। सरस्वती शिशु मन्दिर ए-ब्लाक, इन्दिरा नगर में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बाोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह के निर्देश पर पार्टी द्वारा हर बूथ समिति का अभिनन्दन बूथ स्तर पर जाकर करने का निर्णय लिया है तथा ’अपना बूथ सबसे मजबूत’ का नारा दिया है यदि पार्टी बूथ जीतेगी तो चुनाव भी जीतेगी यह शास्वत सत्य है, तथा बूथ स्तर का कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी के समान होता है। भाजपा का हर कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करता है जिसका परिणाम यह है कि नगर निगम से लेकर विधान सभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का विजय पटाका फैरता जा रहा है। बूथ अध्यक्षों की चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है हर मतदाता को घर से निकालकर मतदान कराने तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करता है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी बूथ अध्यक्षों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार होने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश सिंह, सीता नेगी, मीता गुप्ता, जितेन्द्र शुक्ला, जसपाल सिंह, सीताराम त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, के.पी. सिंह, जोगेन्द्र शर्मा, सुनील मिश्रा, उमेश वर्मा, मनीष वैश्वार, अवधेश गुप्ता छोटू सहित बूथ संख्या 173 से 188 तक सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।