उत्तर प्रदेश

बूथ पर मतदाता से बातचीत न करने के निर्देश

बदायूं : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को 22 नवंबर को मतदान सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 27 जोन एवं 70 सेक्टरों में बांटा गया है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने पुलिस परेड ग्राउंड में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने ने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी के समय एलर्ट होकर शांतिपूर्ण रूप से चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराएं। चुनाव में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में अच्छा सा समन्वय स्थापित कर चुनाव सम्पन्न कराएं। कोई भी किसी प्रकार की लापरवाही न करे।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर परिधि में किसी प्रकार की प्रचार सामग्री एवं अनावश्यक भीड़भाड़ बिल्कुल न लगने दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें। समय से कार्य पर पहुंचे और लाने की भी पूर्ण जिम्मेदारी होगी जब तक कि तहसीलदार, एसडीएम अनुमति न दें। तब तक कोई ड्यूटी नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि खास नजर रखें कि कोई भी पोलिंग एजेंट मोबाइल, हथियार अन्य खतरनाक वस्तुएं अंदर नहीं ले जा सके। समस्त जोन सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लें कि मतदान होने से पहले प्रत्येक बूथ पर एक बार भ्रमण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button