स्पोर्ट्स

बेंगलुरु ने माइक हेसन को डायरेक्टर बनाया, कैटिच होंगे मुख्य कोच

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को पद से हटा दिया। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच को मुख्य कोच बनाया। नेहरा और कर्स्टन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे। नेहरा तब टीम में गेंदबाज और कर्स्टन मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ थे। बेंगलुरु ने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी की जगह 2018 में कर्स्टन को कोच बनाया, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 2018 में बेंगलुरु छठे और 2019 में आठवें स्थान पर रहा था। टीम इससे पहले 2016 में फाइनल तक पहुंची थी। कोहली की कप्तानी में बेंगलुरु अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सका।

कैटिच आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और हेसन किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रह चुके हैं। बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा, ‘एक कोच के मॉडल पर लौटने का मकसद यह है कि फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन चाहती है। बेंगलुरु का उद्देश्य एक भरोसेमंद, सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ टी-20 फ्रेंचाइजी के तौर पर प्रदर्शन करना है। हेसन और कैटिच दोनों के पास हमें एक जीतने वाली टीम बनाने के लिए जरूरी अनुभव है। कैटिच के अनुभव के साथ-साथ मजबूत टीमों को बनाने वाले हेसन का अनुभव हमें एक जीतने वाली टीम बनाएगा।’ भारतीय टीम को नया बल्लेबाजी कोच मिल गया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राठौड़ ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है।

Related Articles

Back to top button