करिअर

बेंगलुरु मेट्रो को चाहिये इंजीनियर

बेंगलुरु मेट्रो रेल कारपोरेशन (बीएमआरसी) को असिस्टेंट एग्जीकेटिव इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों की जरुरत है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस सरकारी नौकरी के लिए पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें।बेंगलुरु मेट्रो को चाहिये इंजीनियर

संस्थान का नाम

बेंगलोर मेट्रो रेल कारपोरेशन (बीएमआरसी)

पदों के नाम

असिस्टेंट एग्जीकेटिव इंजीनियर

असिस्टेंट इंजीनियर

कुल पदों की संख्या

कुल 60 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है।

वेतन

सहायक कार्यकारी इंजीनियर

55,860 रुपये।

सहायक इंजीनियर

48, 280 रुपये।

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक में डिग्री या डिप्लोमा लिया हो।

उम्र

अधिकतम आयु 40 साल और न्यूनतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चुनाव होगा।

वेतन

5,200 से 20,200 रुपये।

जॉब लोकेशन

बेंगलुरु (कर्नाटक)

महत्‍वपूर्ण तिथि

15 जनवरी 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए बीएमआरसी डॉट इन पर जाएं।

यूपीपीसीएल में ऑफिस असिस्टेंट की जरुरत

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने ऑफिस असिस्टेंट-III (एकांउट) पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस सरकारी नौकरी के लिए पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें।

संस्थान का नाम

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)

एमपीपीएससी जॉब्स 

फोरेस्ट रेंजर पद के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई।

पद का नाम

ऑफिस असिस्टेंट-III (एकांउट)

कुल पद की संख्या

कुल 30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन की हो। साथ ही हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है।

उम्र

21 से 40 वर्ष के बीच हो।

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) और टाइपिंग परीक्षा के आधार पर चयन होगा। बता दें कि प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम होगा साथ ही परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।

आवेदन फीस

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी/ एसटी के लिए 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

वेतन

5,200 से 20,200 रुपये।

जॉब लोकेशन

उत्तर प्रदेश

अंतिम तिथि

29 दिसंबर 2017

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Related Articles

Back to top button