फीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

बेंगलुरू एकदिवसीय : आस्टे्रलिया पर भारत की ‘धमाकेदार’ जीत

idकोलकाता (एजेंसी)। रोहित शर्मा (2०9) की आतिशी रिकार्डतोड़ पारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को छोटी दिवाली के दिन खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में आस्टे्रलिया पर 57 रनों की ‘धमाकेदार’ जीत दर्ज की। इसके साथ भारत ने यह सात मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। आस्टे्रलिया ने पुणे और मोहाली में जीत हासिल की है जबकि भारत ने जयपुर और नागपुर मैच जीते थे। रांची में होने वाला चौथा और कटक में होने वाला पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था। मेहमानों ने अपनी ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड कायम करने वाले जेम्स फॉल्कनर (116) की साहसिक पारी और ब्रैड हेडिन (4० रन  49 गेंद  सात चौके)  ग्लेन मैक्सवेल (6० रन  22 गेंद  तीन चौके  सात छक्के)  शेन वॉटसन (49 रन  22 गेंद  दो चौके  6 छक्के) के प्रयासों के बूते 45.1 ओवरों में 326 रन बनाने में सफलता हासिल की।
अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले फॉल्कनर ने 73 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए। फॉल्कनर ने 56 गेंदों पर शतक पूरा किया  जो आस्टे्रलिया की ओर से सबसे तेज शतक है। इससे पहले मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए अपने देश के साइमन ओडोनल के रिकार्ड की बराबरी थी।

फॉल्कनर ने एक समय आस्टे्रलिया को जीत की स्थिति में ला दिया था लेकिन विकेट नहीं बचे होने के कारण मेहमान टीम बैकफुट पर आ गई। आस्टे्रलिया ने 45वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्लिंट मैके (18) और 46वें ओवर की पहली गेंद पर फॉल्कनर का विकेट गंवाया। फॉल्कनर को मोहम्मद समी ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया। फॉल्कनर और मैके ने नौवें विकेट के लिए 14.5 ओवरों में 7.75 के औसत से 115 रन जोड़े।
एरॉन फिंच (5) और फिलिप ह्यूज (23) की सलामी जोड़ी आशातीत शुरुआत नहीं दिला सकी जबकि इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान जार्ज बेले (4) और एडम वोग्स (4) नाकाम रहे। एक समय आस्टे्रलिया ने 74 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन फॉल्कनर के नेतृत्व में बाकी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को न सिर्फ 3०० के पार पहुंचाया बल्कि जीत की स्थिति में लेकर आए।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी ने भी इतने ही विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली। स्थानीय खिलाड़ी विनय कुमार ने 1०2 रन देकर एक विकेट लिया।

रोहित की रिकार्डतोड़ पारी से भारत ने बनाए 383 रन :

इससे पहले  मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित  वीरेंद्र सहवाग (219) और सचिन तेंदुलकर (2००) के बाद एकदिवसीय क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। टॉस हारने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रोहित ने अपने साथी शिखर धवन (6०) के साथ एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (62  38 गेंद  सात चौके  2 छक्के) ने टीम को निर्धारित 5० ओवरों में छह विकेट पर 383 रनों तक पहुंचा दिया।

दिन के हीरो रहे रोहित और धवन ने 17 ओवरो में 1०7 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई। संक्षिप्त विराम के बाद मैच फिर से शुरू हुआ तब धवन अपना संयम खो बैठे और 112 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। धवन ने अपनी 57 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। धवन ने नागपुर में शतक लगाया था। कुल योग में अभी एक ही रन जुडे़ थे कि रोहित के साथ हुई संवादहीनता के कारण विराट कोहली (०) रन आउट हो गए। कोहली ने अपना गुस्सा मैदान पर जाहिर किया लेकिन जब रोहित का शतक पूरा हुआ तब उनकी खुशी देखने लायक थी।
 कोहली  की विदाई के बाद सुरेश रैना विकेट पर आए। रैना ने सम्भलकर खेलते हुए 3० गेंदों पर दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए लेकिन वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए  जबकि उनके पास इसका शानदार मौका था। रोहित और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रैना का विकेट पर रहना रोहित के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस दौरान उन्होंने कोहली के आउट होने के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए खुद को तैयार किया। रैना का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा और फिर रोहित ने युवराज सिंह (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन जोडे़। युवराज का जाना शायद भारत के लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि इसके बाद रोहित और धौनी ने पांचवें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 167 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत योग दिया।
रोहित और धौनी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रोहित ने 114 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर 14० गेंदों पर 15० रन पूरे किए। यह उनके करियर का चौथा और इस श्रृंखला का दूसरा शतक है। रोहित इसके बाद भी नहीं रुके और लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 2०० रनों तक पहुंच गए। रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह कारनामा भी भारतीय खिलाड़ियों ने किया है। इस पारी के दौरान रोहित ने कुल 16 छक्के लगाए और शेन वॉटसन के सबसे अधिक 14 छक्कों के रिकार्ड को भी ध्वस्त किया। रोहित की 158 गेंदों की पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। रोहित ने इस पारी के दौरान 3००० रन भी पूरे किए।

Related Articles

Back to top button