सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत से जुड़े केस की सुनवाई करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘सुप्रीम कोर्ट की कॉजलिस्ट में इसका जिक्र है कि चीफ जस्टिस खुद 22 जनवरी को इसकी सुनवाई करेंगे।’
इससे पहले जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस केस से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी लेकिन गत 16 जनवरी को पीठ ने अपने आदेश में इस मामले को उचित पीठ के समक्ष लगाने का आग्रह किया था। लेकिन उसमें सुनवाई की तारीख का जिक्र नहीं था।
इससे पहले जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस केस से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी लेकिन गत 16 जनवरी को पीठ ने अपने आदेश में इस मामले को उचित पीठ के समक्ष लगाने का आग्रह किया था। लेकिन उसमें सुनवाई की तारीख का जिक्र नहीं था।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने पिछले हफ्ते चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और उच्चतम न्यायालय के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए थे। जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि केस पर वरिष्ठ जजों को नजरअंदाज किया जा रहा है। यही नहीं जज लोया की मौत की जांच की मांग करने वाली याचिका एक खास बेंच को सौंपने का मुद्दा भी उठाया गया था।