ज्ञान भंडार
बेअंत मर्डर: हवारा के 3 साथियों के खिलाफ चलेगा ट्रायल


न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि वह तमाम न्यायिक दस्तावेजों को चंडीगढ़ सत्र न्यायालय में भेज दे ताकि सह आरोपियों जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह बेहुरा और देवी सिंह के खिलाफ ट्रायल चल सके।
इससे पहले सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने बताया कि तारा को इसी साल गिरफ्तार किया गया था। वह 2004 में चंडीगढ़ के जेल से फरार हो गया था।
मालूम हो कि न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की पीठ ही सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें जगतार सिंह की उम्रकैद की सजा को फांसी में तब्दील करने की गुहार की गई है।