ज्ञान भंडार

बेकाबू ट्रोलर बस से टकराया, दो जनों की मौत 12 घायल

su03jt001-560e2beceeb92_lजैतारण. राजमार्ग पर भाकरवास व जैतारण पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार तड़के सवा चार बजे ट्रावेल्स बस व ट्रोलर की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई और बारह जने घायल हो गए। घायलों में ट्रोलर का चालक भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व क्षेत्रवासियों ने घायलों को जैतारण चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार जयपुर से जोधपुर जा रही महालक्ष्मी ट्रावेल्स की बस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे भाकरवास व जैतारण पेट्रोल पम्प के बीच सामने से आ रहे बेकाबू ट्रोलर से टकरा गई। इस हादसे में जयपुर क्षेत्र निवासी बस चालक श्रवणलाल सैनी उम्र  55 वर्ष व जोधपुर निवासी अफसाना पत्नी मोहम्मद निसार की मौत हो गई, जबकि गोतड़ा बूंदी निवासी ट्रोलर चालक देवीलाल माली पुत्र श्योगीलाल सहित 12 यात्री घायल हो गए। ट्रोलर चालक सहित गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। अन्य घायलों को जैतारण में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव जैतारण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ये हैं घायल

इस हादसे में संजय (30)पुत्र रमेश जोशी निवासी रातानाडा जोधपुर, हैल्पर राजू (30) पुत्र रमेश निवासी कानपुर, अफरीन (27) मोहम्मद नसीर निवासी जोधपुर, बंटी (24) पुत्र भंवरलाल निवासी गोटड़ा बूंदी, ट्रोलर चालक देवीलाल पुत्र श्योगीलाल निवासी गोटड़ा बंूदी, नेमीचंद (32) पुत्र रमेशचंद्र सूर सागर जोधपुर, मोहनसिंह पुत्र घीसूसिंह निवासी श्रीराम हॉस्पिटल के पास जोधपुर, सम्पतराम (43) पुत्र जयनारायण निवासी बालसमन्द मण्डोर जोधपुर, लोकेश खींची पुत्र सुरेश खींची निवासी नागौरी गेट जोधपुर, मनीष पुत्र परमेश्वर, नरसिंग (45) पुत्र गोवधन निवासी कापरड़ा जोधपुर व सूर्यप्रकाश (60) पुत्र दुर्गासिंह निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button