बेटी का सुहाग बचाने के लिए दामाद को दी किडनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/sikar-8.jpg)
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में एक सास ने अनूठा दान देकर अपनी बेटी के सुहाग को बचाने का मामला सामने आया है.
श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 11 की 56 साल की सुशीला देवी ने अपनी बेटी का सुहाग बचाने के लिए अपने दामाद रविप्रकाश को अपनी एक किडनी दे दी.
सास ने दामाद को किडनी की दान. फोटो-(ईटीवी)
दरअसल, सुशीला देवी की बेटी की शादी रानोली निवासी रविप्रकाश के साथ हुई थी, लेकिन रवि की तबीयत खराब होने पर जब जांच करवाई गई तब किडनी खराब होने की जानकारी परिजनों को लगी. इस जानकारी के बाद सबके होश उड़ गए.
हर कोई सोच रहा था कि किडनी कौन देगा, लेकिन घर में जब किसी की भी किडनी मैच नहीं हुई तो और चिंता सताने लगी. इसके बाद सास सुशीला देवी ने अपनी बेटी का सुहाग बचाने के लिए अपनी किडनी देने की पेशकश की. उनकी किडनी मैच करने के बाद ऑपरेशन किया गया.
वहीं बेटी का सुहाग बच जाने के बाद अब सुशीला देवी की इच्छा है कि उसकी आंखें भी उसके मरने पर दान कर दी जाएं.