बेटी के एक्टिंग करियर पर पहली बार बोले शक्ति कपूर, जाने क्या है श्रद्दा का वो सपना
बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री ने एक समय के लिए गलियारों में चार चांद लगा दिये।हम बात कर रहे है बॉलीवुड के विलेन के रुप में अपनी दमदार पहचान बना चुके शक्ति कपूर की अपने बच्चों कि परवरिश को लेकर तो शक्ति कपूर ने कई बार नये नये खुलासें किये है लेकिन इस बार शक्ति कपूर ने पहली बार अपने इंटरव्यू में श्रद्दा के व्यवहार और उनके एक्टिंग करियर पर बात की तो आइए जानते है क्या कहा शक्ति कपूर ने कहा- श्रद्धा एकदम आम बच्चों की तरह पली-बढ़ी है। उसको मैंने कभी उस तरह की जिंदगी जीते या बड़ी-बड़ी डिमांड्स करते नहीं देखा। इसकी एक वजह यह भी है कि मैंने उसे या अपने बेटे सिद्धांत को इस बात का फायदा उठाने नहीं दिया कि वह एक सेलेब्रिटी के बच्चे हैं। जहां तक बात श्रद्धा की है, वह शुरू से ही बहुत शांत रही है। अगर उसे गुस्सा आएगा या वह किसी से नाराज होगी तो अपने आपको कमरे में बंद कर देती है। किसी से बात नहीं करेगी। लेकिन कुछ समय बाद ठीक हो जाती है।
अपने बेटे सिद्दांत के बारें में शक्ति बताते है- वहीं सिद्धांत शुरू से ही बहुत शरारती रहा है। मेरे दोनों ही बच्चों ने एक्टिंग में आने का कभी सोचा नहीं था। श्रद्धा स्कूल में नाटकों में जरूर हिस्सा लेती थी, लेकिन उसने कभी एक्टिंग को करियर बनाने का नहीं सोचा था। वह तो एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी। अपनी आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए वह बॉस्टन गई थी। वह बचपन में पिआनो बजाती थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह गाती भी है। मैं इन सब चीजों को शौकिया ही समझता रहा।
फिल्म तीन पत्ती के बारें में शक्ति ने बताया- एक बार श्रद्धा छुट्टियों में घर आई थी, तब उसकी मुलाकात फिल्म ‘तीन पत्ती’ की निर्माता अम्बिका हिंदुजा से हुई, तभी उसको फिल्म में कास्ट किया गया। फिल्म ने भले ही कुछ खास न किया हो, लेकिन उसी से उसकी शुरुआत हुई और वह आज इतनी ऊंचाइयों को छू रही है, तो अच्छा लगता है। जब उसकी फिल्म ‘एक विलेन’ आई थी, तभी मैंने उसका गाना सुना था। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरी बेटी इतना अच्छा गाती है। फिर जब उसकी फिल्म ‘एबीसीडी-2’ आई, तब उसका डांस देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। कुछ समय पहले हम दोनों बैठकर बातें कर रहे थे, तब उसने मुझे कहा, “पापा, मुझे शुरू से ही पता था कि मैं एक एक्ट्रेस ही बनूंगी।
अपने करियर के बारे में बताते हुए शक्ति ने कहा- मैंने श्रद्दा से कहा“बेटा, तुम लकी हो कि तुम्हारे पास एक अमीर बाप है। मेरे साथ ऐसा नहीं था। तो मैं उसे यही सीख देता हूं कि बेटा कभी इसका गुरूर मत रखना।” मुझे लगता है, वह बेहतरीन अभिनेत्री है और मेरी बेटी ने यह साबित भी किया है। उसकी सफलताओं पर मैं खुश होता हूं, तो असफलताओं पर अन्य मां-बाप की तरह दुखी भी होता हूं।
बता दें शक्ति ने श्रदा की शादी के बारें में कहा- मैं भी चाहता हूं कि वह सही उम्र में शादी कर ले। मैं यह नहीं चाहता कि वह 35-40 की उम्र में शादी करे, बल्कि जब वह अपने करियर के पीक पर हो, तब उसे शादी करनी चाहिए, लेकिन इसके लिए मैं उस पर दबाव नहीं डालूंगा। वह जिस तरह अपनी जिंदगी जीना चाहती है, उसे पूरी आजादी है। बस यही चाहता हूं कि वह हमेशा खुश रहे और यूं ही आगे बढ़ती रहे। मुझे उसके हर काम पर गर्व और खुशी होती है।श्रद्दा जल्दी ही फिल्म बत्ती गूल मीटर चालू में दिखाई देगी फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है।