![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/new_born_baby_1529517482.jpg)
उत्तर प्रदेश
बेटी के पैदा होने पर पत्नी को घर से बाहर कर रख दी ये बड़ी शर्त
बेटियों के प्रति आज भी समाज की सोच नहीं बदली है। इसका ताजा मामला कानपुर के बिठूर इलाके से सामने आया है। यहां बेटी पैदा होने पर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पति ने पत्नी के सामने शर्त रखी है कि वह घर में रह सकती है, लेकिन बेटी नहीं।
पंचायत की सुलह के बाद वह दुबारा ससुराल पहुंची। अब पति बेटी पैदा होने का उलाहना देकर उसके साथ मारपीट करता है। सोमवार को महिला बच्ची को लेकर मां के साथ मंधना पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई। पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![बेटी के पैदा होने पर पत्नी को घर से बाहर कर रख दी ये बड़ी शर्त](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/new_born_baby_1529517482.jpg)
कानपुर कल्याणपुर, कश्यप नगर निवासी छोटेलाल मजदूरी करते हैं। उन्होंने बेटी रामदेवी की शादी आठ साल पहले लक्ष्मणपुर, बिठूर निवासी संजय कुमार से की थी। संजय राजमिस्त्री का काम करता है। शादी के बाद रामदेवी ने बेटे हिमांशु को जन्म दिया, उसकी उम्र 7 साल है। इसके बाद इसी साल 28 मई को रामदेवी ने मायके में बेटी राधा को जन्म दिया। अब उसकी उम्र 7 महीने है। रामदेवी ने पुलिस को बताया कि बेटी पैदा होने के बाद संजय बच्ची और उसका हालचाल लेने एक बार भी नहीं आया।
एक महीने बाद वह बच्ची को लेकर ससुराल पहुंची, पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। कहा कि तुमने बेटी पैदा की है, इसलिए तुम दोनों ससुराल में नहीं रह सकती। इसके बाद दोनों परिवारों की पंचायत के बाद वह बेटी के साथ ससुराल में रहने लगी।
रामदेवी का आरोप है कि संजय ने कई बार बेटी पैदा होने पर उलहाना देते हुए उसके साथ मारपीट की। प्रताड़ित किया। इस पर रामदेवी सोमवार को मां रुक्मणी के साथ मंधना चौकी पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी है।