अपराध
बेटी के साथ सोता मिला बॉयफ्रेंड तो पिता ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर कांप उठेगी आपकी रूह…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/बेटी-के-साथ-सोता-मिला-बॉयफ्रेंड-तो-पिता-ने-उठाया-ऐसा-कदम-कि-जानकर-कांप-उठेगी-आपकी-रूह..jpg)
लाहौर। पाकिस्तान में एक लड़की के पिता ने शक के आधार पर तीन लोगों के साथ मिलकर एक 15 साल के लड़के का लिंग काट दिया। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने लड़के की दोनों आंखे तक निकाल ली। लड़की के पिता को शक था कि वह लड़का उसकी लड़की के पास सो रहा था।
लड़के का लिंग काट निकाल ली दोनों आंखें पीड़ित के परिवार का कहना है कि उनके बेटे के साथ इस तरह की बर्बरता करने से पहले आरोपी और उसके 3 साथियों ने लड़के को लाहौर से किडनैप किया था। घटना के बाद लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में कामयाब रहे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को पीड़ित के परिवार ने बेटे के साथ हुई इस घटना के लिए लड़की के परिवार को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।