फीचर्डलखनऊ

बेटी को इंंसाफ दिलाने के लिए अमनमण्‍ाि के खिलाफ लड़ूंंगी चुनाव

amarmani-1लखनऊ। अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को सपा से टिकट मिलने के खिलाफ सारा की मां सीमा सिंह ने विरोध किया है। अमनमणि को नौतनवा का टिकट दिया गया है।  इस बात से सारा की मां सीमा सिंह ने सपा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जातते हुए कहा कि अगर अमन का टिकट बरक़रार रहा तो अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए में अमन के खिलाफ चुनाव में उतरूंगी। के बेटे अमनमणि को सपा की तरफ से नौतनवा का टिकट मिल गया है।  इस बात से सारा की माँ सीमा सिंह ने सपा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जातते हुए कहा कि अगर अमन का टिकट बरक़रार रहा तो अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए में अमन के खिलाफ चुनाव में उतरूंगी।

अमनमणि ने परिवार के खिलाफ जा कर सारा से शादी  की थी। सारा की जुलाई 2015 में सिरसागंज में  मौत हो गई थी। वह अपने पति अमनमणि के साथ कार द्वारा लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

अमनमणि ने सारा के घरवालों को बताया था कि सारा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लेकिन सारा की मां सीमा सिंह, बहन नीति और भाई सिद्धार्थ को अमनमणि की बात पर भरोसा नही हुआ। उन्होंने ने अमन मणि पर  हत्या का आरोप लगाया।

इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया। सीमा सिंह की ने काफी भाग दौड़ कर यूपी सरकार से शिफारिश की।  सरकार की शिफारिश पर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की

सीबीआई ने कई लोगों के बयान लिए,पढ़ी, फिर जेल में बंद रहे अमनमणि से पूछताछ की, लेकिन इसके बाद केस की रफ्तार सुस्त पड़ गई।

सारा की मौत से जुड़े बहुत से अनसुलझे सवाल भी सामने आये। अब सपा सरकार द्वारा अमन मणि को चुनाव टिकट दिए जाने पर सारा की माँ ने आरोप लगाया है

सपा सरकार उनकी बीटी के कातिल को मज़बूत करने के लिए चुनाव लड़ा रही है। सारा की माँ ने ये एलान किया है कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए। वह अमन के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद सकती हैं।

उन्हों ने कहा की बेटी की आत्मा की शांति और उसे इंसाफ दिलाने के लिए मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी हाथ मिला सकती हूं। अगर कोई दल मेरा साथ नहीं देता है तो जरूरत पड़ने पर मैं निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में भी चुनावी मैदान में उतर सकती हूं।

 

Related Articles

Back to top button