उत्तराखंडराज्य

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा पुलिस विभाग के सहयोग से किशोरियों को आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम करें आयोजित : डीएम पौड़ी

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान अभिसरण की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत बेटी बचेगी तो बेटा भी होगा, माँ रहेगी तो पैदा भी होगी गीत का विमोचन किया। उन्होंने गायिका साक्षी डोभाल व पूरी टीम की सराहना करते हुए उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आयोजित बैठक में बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के लिए आगामी वित्तिय वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक व पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के कुपोषित बच्चों को चिन्हित करए उनके अभिभावकों को उचित पोषण आहार की जानकारी दे। जिससे बच्चे कुपोषण के लक्षणों से बच सकेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा पुलिस विभाग के सहयोग से किशोरियों को आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि बालिकाओं के लिए आत्मा रक्षा हेतु स्कूलों में शिविर लगाए, जिसकी शुरुआत नजदीकी स्कूल से शुभारम्भ करवाएं जाय। जिससे अन्य ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण करवाने की सिख मिल सकेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में बालक-बालिकाओं का अनुपात, स्कूलों में दाखिला लेने वाले तथा स्कूल से पास हो चुकी छत्राओं की संख्या का आंकड़ा एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए स्कूलों में बालिकाओं की विभिन्न जांचे करवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक किशोरी किट व वैष्णवी किट समय पर पहुंचाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। कहा कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश भी दिए। बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण मिशन के अंतर्गत बच्चों के प्रथम 01 हजार दिवस सुनहरे दिवस के रूप में होते हैं, जिसमे बच्चों का विशेष ध्यान रखना होता है। कहा कि एनीमिया व डायरिया से बचाव तथा हेंडवास, सेनेटाइजेशन महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बच्चे को पौष्टिक आहार दिया जाना आवश्यक है, जिससे बच्चे स्वस्थ रह सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, पीएम स्वजल दीपक राव, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, एसआई टीना रावत, जल निगम सहायक अभियंता नन्द किशोर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मौहमद आलम, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल, शिक्षक वीरेंद्र खंरियाल, सहित उमा चरण बड़थ्वाल, मनोज रावत, सन्तोषी गुसाईं, सुमन रावत, सीता बिष्ट, अंजू चमोलीए, प्रीति अरोड़ा, रोहित सजवाण अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमन रावत पोली ने किया।

Related Articles

Back to top button