उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बेनतीजा रही खजाने की खोज, एएसआई ने बंद कर दी खुदाई

dodiyaउन्नाव (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संत शोभन सरकार के सपने के बाद राजा राव राम बक्श सिंह के डौड़ियाखेड़ा गांव में खंडहर पड़े महल में हजार टन सोने की खोज में लगी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने अंतत: बिना किसी नतीजे के खुदाई का काम बंद कर दिया। बीघापुर तहसील के उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने आज यहां बताया कि एएसआई अधिकारियों ने आज से डौड़ियाखेड़ा किले में खुदाई का काम अंतत: बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को खुदाई का काम शुए करवाने वाली टीम ने अब खुदाई को आगे जारी नहीं रखने का फैसला कर लिया। हालांकि दो तीन दिन तक वहां अब तक खुदे गड्ढ़ों को भरने का काम किया जायेगा। संत शोभन सरकार के सपने की बजाय जीएसआई की जांच पड़ताल के आधार पर पुरातात्विक दष्टि से खुदाई करने का दावा करने वाली एएसआई के अधिकारियों ने बहरहाल इस संबंध में अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि  संत शोभन सरकार ने एक दिन पहले जिलाधिकारी के जरिये सरकार को एक पत्र भेजकर उनके पक्ष में खुदाई की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया था। मगर आज अपने आश्रम में मौजूद होने के बावजूद उन्होंने खुदाई बंद करने के बारे में एएसआई के निर्णय पर कुछ नहीं कहा। उल्लेखनीय है कि संत शोभन सरकार द्वारा सपने के आधार पर राजा राव राम बक्श सिंह के किले में हजार टन सोना दबे होने के दावे पर केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत के एचि लेने के बाद एएसआई ने जीएसआई की पड़ताल के बाद 18 अक्टूबर को यहां खुदाई का काम शुए किया था। बहरहाल  दावों प्रतिदावों के बीच एएसआई के अधिकारियों ने हजार टन सोना दबा होने को खुदाई का आधार मानने से इंकार किया था और वहां लगभग महीने भर चली खुदाई को पुरातात्विक खोज होने का दावा किया था।

Related Articles

Back to top button