पटना : बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की। लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से भी इनकम टैक्स विभाग के दिल्ली से आए २ अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की। तेजस्वी यादव से करीब ८ घंटे पूछताछ चली। इनकम टैक्स दिल्ली की जॉइंट कमिनर ऋतु कुमार शर्मा और आशुतोष कुमार ने पहले अलग-अलग कमरों में इन से पूछताछ की फिर बाद में इनके चार्टर अकॉउंटेंट को भी बुलाया गया। लालू यादव के परिवार के खिलाफ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खुलासे के बाद मामला दर्ज कराया गया था। इस पूरे मामले के बाद ही बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी।
नीतीश कुमार लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की सफाई मांग रहे थे लेकिन जब उन्होंने किसी तरह की सफाई नहीं दी तब नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके पति शैलेश कुमार से भी पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है। इसके अलावा लालू यादव और उनके परिवार की कई संपत्तियों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी।