उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊ

बेनी मुलायम ने छोड़े एक-दूसरे पर तीर

ekलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को दो से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में वर्मा ने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव में दो से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगे। अगर दो से ज्यादा जीत गए तो भगवान की बड़ी मेहरबानी होगी। मुलायम पर तीखा हमला करते हुए वर्मा ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन को पैदा करने वाले मुलायम सिंह यादव हैं। उन्होंने मुलायम पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बेनी पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने हरदोई में कहा कि बेनी को चुनौती है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में लोकसभा चुनाव जीतकर दिखाएं फिर उनकी हर बात का जवाब दिया जाएगा। मुलायम ने कहा कि सपा की सफलता से विपक्षी दल बहुत परेशान हैं। इसलिए हमारी पार्टी के खिलाफ  चुनाव से पहले साजिशें की जा रही हैं। मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और न ही नरेंद्र मोदी का कोई वजूद है। लगता है कि मोदी सपा से डर गए हैं तभी सपा की सरकार पर ज्यादा हमले कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button