बेरोजगारों के लिए खुशखबर, 50 हजार पदों पर होगी भर्ती
बेरोजगारों के लिए हरियाणा से खुशखबर है। हरियाणा में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही हर साल दस हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
एजेंसी/ बेरोजगारों के लिए हरियाणा से खुशखबर है। हरियाणा में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही हर साल दस हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को एक रैली में इसकी घोषणा की। खट्टर ने कहा कि अब तक 30 हजार भर्तियों के विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। हर गांव तथा शहर के वार्ड को स्वच्छ रखने के लिये योजनाएं लागू होगी और प्रदेश में 100 महिला कालेज खोले जाएंगे।
बंद करने पड़े 350 स्कूल
खट्टर ने कहा कि स्कूलों में पारदर्शिता लाने के लिए दाखिला को आधार कार्ड से ङ्क्षलक किया है तथा इस प्रक्रिया से चार लाख दाखिले फर्जी पाए गए जिससे सरकार को 350 स्कूल बंद करने पड़े।
भ्रष्टाचार सहन नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वतखोर कर्मचारी तथा अधिकारी अब बच नहीं पाएंगे। जो कोई आधी रात को भी रिश्वतखोरों की सूचना देगा तो उसका सरकार तुरंत इलाज करेगी। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
24 घंटे बिजली तो दें साथ
खट्टर कहा कि यदि जनता 24 घंटे बिजली चाहती है तो उसे सरकार का साथ देना होगा। प्रदेश में बिजली निगम को 34 हजार करोड़ का घाटा है और इस पर सालाना चार हजार करोड़ रुपए का ब्याज पड़ रहा हैं। लोग यदि सरकार का साथ देंगे तथा बिजली का बिल नियमित रुप से भरेंगे तो निश्चित ही हजारों करोड़ों का बजट ब्याज की बजाए प्रदेश के विकास पर खर्च होगा।