राज्य
बेर तोड़ने गए थे मासूम भाई-बहन, और वापस लौटे इस हाल में की आंखे हो गई नम
डाबला रेलवे स्टेशन के पास बेर तोड़ने गए दो मासूम रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इसके बाद जो हुआ उसने सबकी आंखें नम कर दी।
घटना राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना की है। नीमकाथाना सदर पुलिस के अनुसार खेतड़ी निवासी 10 साल की गुड़िया उर्फ अंजू अपनी मां मंजू के साथ ननिहाल डाबला की ढाणी चोलाई आई हुई थी। कल शाम अंजू अपने मामा के तीन साल के बेटे बाबू के साथ बकरियां चराने गई थी। लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पर रेल इंजन की चपेट में आ गए। इससे दोनों मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि अंजू अपनी मां मंजू के साथ तीन-चार दिन पहले ही ननिहाल आई थी। परिजनों के अनुसार मंजू बीमार चल रही थी। पीहर पक्ष के लोग उसे इलाज के लिए जयपुर लेकर गये थे। पीछे से यह हादसा हो गया। अंजू अपने ममेरे भाई बाबु के साथ बकरिया चराने गई थी। रेलवे ट्रैक के पास वह झाड़ियों से बेर तोड़ रहे थे। तभी इंजन को देखकर वह बचने के लिए दौड़े और दोनों मासूम ट्रैक पर गिर गए।