बेस्ट एक्टर के लिए अपना नाम सुनते ही खुशी से पागल हुए रणबीर कपूर, प्रीति जिंटा को कर लिया किस

हाल ही में हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन किया गया था जिसकी चर्चाएं भी खूब हुई थी। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। इस बार 2019 फिल्म फेयर अवॉर्ड मुंबई के जियो गार्डन में हुआ जहां कई बड़े सितारों ने शिरकत की और तो और इसकी कई सारी तस्वीरें व वीडियो आज भी सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस फंक्शन में कई बड़े कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस तो दी ही बाकि कई लोगों ने खूब इंजॉय किया यही कारण है कि इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड का नजारा कुछ ही अलग ही देखने को मिला। बीती रात इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा।
जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा ये भी बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राजी’ पिछले साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में इस फिल्म धूम रही। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है दरअसल आपको बता दें कि अवॉर्ड जीतने की खुशी रणवीर का उत्साह तो जैसे सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद स्टेज पर प्रीति जिंटा को कुछ ऐसे किस किया की ऑडियंस में बैठी रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भी हैरान हो गईं।
जी हां आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि जैसे ही प्रीति जिंटा ने रणबीर कपूर के नाम का अनाउंसमेंट किया उन्होंने खुशी में सबसे पहले आलिया भट्ट को गले लगाया और उन्हें बेहद खूबसूरत अंदाज में किस किया। इसके बाद रणबीर और विक्की कौशल ब्रोमांस करते दिखाई दिए।दोनों ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से एक दूसरे को किस किया. इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना को गले लगाया और स्टेज पर जाकर अपना अवॉर्ड रिसीव किया।
अवॉर्ड लेने के बाद पिंक ड्रेस में स्टेज पर मौजूद प्रीति जिंटा ने रणबीर कपूर को बधाई देते हुए गले लगाया तो उन्होंने प्रीति को बहुत जोर से होल्ड किया और जबरदस्त तरीके से किस किया।रणबीर कपूर का ये अंदाज देखकर ऑडियंस में बैठीं आलिया भट्ट भी कुछ देर के लिए हैरान हो गईं। वहीं भले कि इसके बाद वो मुस्कुराती दिखाई दीं। इस शो के खत्म होने के बाद रणबीर और आलिया एक हाथ में ट्रॉफी लिए तो दूसरे में एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए इससे पहले अवॉर्ड फंक्शन में भले ही रणबीर और आलिया अलग-अलग आए थे, लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों साथ में बैठे और परफॉर्मेंसेस को इंजॉय करते हुए बातें करते नजर आए।