बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 इस दिन होगा लॉन्च, जानिए
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) पांच कैमरे वाले स्मार्टफोन एमआई नोट 10 (Mi Note 10) को स्पेन में 6 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। लीक जानकारी की मानें तो लोगों को इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही दमदार प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2017 में एमआई नोट 3 को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। वहीं, इस फोन को सीसी9 प्रो का ग्लोबल वेरियंट भी माना जा रहा है।
एमआई नोट 10 इस दिन होगा लॉन्च
ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 नवंबर को इस फोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम स्पेन में 11.30 बजे (भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे) शुरू हो जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
एमआई नोट 10 का 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा
टीजर के अनुसार, एमआई नोट 10 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस कैमरे से 10 एक्स हाईब्रीड जूम और 50 एक्स डिजिटल जूम मिलेगा।
एमआई नोट 10 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 6.47 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 730जी एसओसी दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को छह जीबी, आठ जीबी और 12 जीबी रैम के साथ उतारेगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, वाई-फाई, 4जी VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही 5,260 एमएएच क बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।