उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेहतर रेल सुविधा केन्‍द्र सरकार की पहली प्राथमिकता: सुरेश प्रभु

Prabhuलखनऊ. उत्तर प्रदेश यूपी के बरेली में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा है कि बेहतर रेल सुविधा केंद्र सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

उत्तर प्रदेश रेल मंत्रालय की वरीयता सूची में शामिल है, जिसके लिए केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार के सहयोग से जल्द नई योजनाएं शुरू करेगी. यह बात केन्द्रीय  रेल मंत्री ने  बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पूर्वोत्तर रेलवे के विकास कार्यों को नए आयाम देते हुए केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रविवार को बरेली के सिटी स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में बरेली जंक्शन इज़्ज़त नगर स्टेशन और सिटी स्टेशन के प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया.

बरेली सिटी और इज़्ज़त नगर स्टेशन को उच्च स्तरीय सुविधाओं से जोड़ने के लिए यहां उच्च स्तरीय वीआईपी लाउंज और वेटिंग रूम भी बनाने की भी स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही 1.99 करोड़ की लागत से कैरेज और वैगन का भी निर्माण किया जाएगा और 40 लाख की लागत से रोड निर्माण कराने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण भारत के लिए बरेली से सीधी ट्रेन जनवरी से चलाने की घोषणा भी की है.

आयोजन के बाद रेलमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में 400 स्टेशनों को मॉडल बनाने की बात कही. वहीं इन स्टेशनों में वाईफाई के साथ शॅपिंग मॉल और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों के लिए होंगी.

 

Related Articles

Back to top button