मनोरंजन

बेहद ही ज्यादा खतरनाक होता है पेशाब में झाग बनना, हो जाएं सावधान

शरीर की बाकी क्रियाओं की तरह पेशाब का आना भी सामान्य क्रियाओं में से एक है, इसके जरिए शरीर की गन्दगी बाहर निकल जाती है। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और शरीर रोगों से दूर रहता है। सामान्यत देखा जाए तो किसी को भी पेशाब जाना नियमित प्रक्रिया माना जाता है पर अगर बार बार पेशाब अलग रहा है तो ये चिंता का विषय हो सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इंसान को पेशाब के दौरान कई तरह की समस्याएं आती है जिनमें से एक समस्या के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

बेहद ही ज्यादा खतरनाक होता है पेशाब में झाग बनना, हो जाएं सावधानजी हां आपको बता दें कि अगर आपने गौर किया है कि जब आप पेशाब करते हैं तो उसमे झाग बनता होगा वहीं ये भी बता दें कि इसमें कोई शर्म की बात नहीं है जब भी आप पेशाब करें तो करने से पहले इस बात की जांच जरूर कर लें कि कहीं आपके पेशाब यानी यूरिन में झाग तो नहीं बन रहा है। अगर आपने ध्यान दिया होगा अगर आपके पेशाब में झाग बन रहा है तो आप बिना देर किए इस बात को लेकर डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि पेशाब में झाग बनना कई तरह की गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

हममें से ज्यादातर लोग इसे सामान्य तौर पर लेते हैं और अनदेखा कर दिया करते हैं लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि पेशाब में झाग आना या बुलबुले बनना आम या सामान्य कतई नहीं है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पेशाब में झाग या बुलबुला का आना दर्शाता है कि हमारा शरीर अंदरूनी रूप से बीमार है यानी कि कहीं ना कहीं कुछ तो समस्या है जिसकी वजह से पेशाब में झाग आ रहा है।

वहीं आपको बता दें कि पेशाब में झाग बनने के पीछे का कई कारण हो सकता है। जी हां सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि सामान्यत ये ऐसा तब होता है, जब आप तनाव में होते हैं। इसकी वजह है एलब्यूमिन नाम का एक प्रोटीन जो कि पेशाब में पाया जाता है। बताया जाता है कि जब मनुष्य अधिक तनाव में रहता हबै तो यह प्रोटीन किडनी से लीक आउट होता है, जिसके कारण पेशाब में झाग बनने लगता है।

वहीं इसके अलावा अगर यूरिन में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है तो इस ​सिचुएशन को प्रोटिनयूरिया कहा जाता है। यह सिचुएशन इसलिए आती है, क्योंकि किडनी बेहतर तरीके से प्रोटीन फिल्टर नहीं कर पाती। ऐसी हालात में बिना देर किए संबंधित डॉक्टर से जांच कराएं, अन्यथा बाद में आपकी परेशानी अधिक हो सकती है।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कई बार पेशाब में झाग बनना ह्रदय से संबंधित बीमारी यानी स्ट्रोक के खतरों को भी बढ़ाता है। वेसे जब कभी पेशाब मे बैक्टरीया इंफेक्शन के कारण भी झाग बनने लगता है। लेकिन ऐसी स्थितियों को कभी भी नजरअंदाज करने से बेहतर है कि आप तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button