व्यापार
बैंकिंग सेवाओं से वंचित लाखों लोगों को बैंक सेवाएं देंगे: एयरटेल
नयी दिल्ली। भारती एयरटेल ने आज कहा कि भुगतान बैंक लाइसेंस से उन लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाने में मदद मिलेगी जो कि अब तक इनसे वंचित हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आज जिन कंपनियों को भुगतान बैंक का लाइसेंस दिया है उनमें एयरटेल की पूर्ण अनुषंगी एयरटेल एम कामर्स सर्विसेज लिमिटेड :एएमएसएल: शामिल है। एयरटेल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, हम एयरटेल एम कामर्स सर्विसेज लिमिटेड :एएमएसएल:को भुगतान बैंक लाइसेंस जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का शुक्रिया करते हैं। हमें विश्वास है कि इस कदम से उन लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाने में मदद मिलेगी जो कि अब तक इनसे वंचित हैं।