टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

बैंकों के लिए इतना आसान नहीं है यूके में माल्या की 10499 करोड़ की संपत्ति को बेचना

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की यूके में स्थित 10499 करोड़ की संपत्ति को वसूलने के लिए भारतीय बैंकों की रातों की नींद उड़ी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि माल्या पास यूके में संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। उसके पास केवल कुछ गाड़ियां और ज्वैलरी है।
बैंकों के लिए इतना आसान नहीं है यूके में माल्या की 10499 करोड़ की संपत्ति को बेचनाबीवी, बच्चों और मां के नाम पर संपत्ति
माल्या की यूके में जो संपत्ति है, उसमें से ज्यादातर उसने अपनी बीवी, बच्चों और मां के नाम कर रखी है। माल्या का टेविन इस्टेट में मौजूद घर बच्चों के और टाउन हाउस में स्थित घर मां के नाम है। वहीं अन्य सपंत्तियों का मालिक भी अन्य कंपनियां हैं, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है।

782 करोड़ की है विदेश में संपत्ति
माल्या ने 21 अप्रैल 2016 को शपथ पत्र के जरिए बताया था कि विदेश में उसकी कुल 782 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से मात्र 36 करोड़ रुपये का उसने निवेश कर रखा है। इंग्लैंड में उसकी तीन संपत्ति हैं, जिनमें वो किसी तरह का हिस्सेदार नहीं है।

माल्या के पास ब्रिटेन में गाड़ियों का लंबा-चौड़ा काफिला है, जिसके रखरखाव पर हर महीने 14 लाख रुपये खर्च करता है। इसके अलावा उसके पास 165 फीट लंबी फोर्स इंडिया नाव है। वहीं गाडियों की लिस्ट में पोर्शे, रेंज रोवर, फेरारी, मिनी कूपर और बेंटले टर्बो शामिल है।

एसबीआई ने वसूले 963 करोड़ रुपये
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले 13 बैंकों के कंसोर्शियम ने भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या की भारत में मौजूद संपत्तियों को बेचकर 963 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। माल्या पर बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक अरिजीत बसु ने कहा कि भारतीय बैंकों ने ब्रिटेन के साथ मिलकर बकाया वसूली की कोशिशें तेज कर दी हैं।

बसु ने कहा कि ब्रिटेन के एक हाईकोर्ट ने ब्रिटिश प्रवर्तन अधिकारियों को लंदन में माल्या की संपत्तियों में तलाशी और जब्ती का आदेश दिया है। यह फैसला भारतीय बैंकों के भी पक्ष में है। इससे कर्ज का बड़ा हिस्सा वसूल हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button