व्यापार

बैंक आफ इंडिया में कर्जा देने पर लगी रोक

मुंबई (एजेंसी)। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) पर बढ़ते एनपीए बोझ की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंक को अपनी ‎‎विशेष निगरानी में रखते हुए उसके सुधार पर काम शुरू कर दिया है। इस कदम के तहत बैंक फिलहाल नए कर्ज और डिविडेंड (लाभांश) जारी नहीं कर पाएगा।बैंक आफ इंडिया में कर्जा देने पर लगी रोक

इससे पहले आरबीआई ने कुछ और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की है। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि मार्च, 2017 को समाप्त वर्ष के दौरान के लिए जोखिम आधारित निगरानी मॉडल के तहत ऑनसाइट निरीक्षण के बाद केंद्रीय बैंक ने उसे तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई व्यवस्था के अंतर्गत रख दिया है। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि एनपीए और लगातार दो साल के लिए अपर्याप्त सीईटी एक पूंजी और संपत्तियों पर निगेटिव रिटर्न (आरओए) की वजह से यह कदम उठाया गया है। इस कार्रवाई से जोखिम प्रबंधन, संपत्ति की गुणवत्ता, मुनाफा और दक्षता में सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button