व्यापार
बैंक ऑफ बड़ौदा ने की ब्याज दर में कटौती
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/07/bob.jpg)
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर में आज 0.1 प्रतिशत की कटौती की है। इस कदम से कर्जदारों की ईएमआई कम होगी।बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने अपनी आधार दर 10 प्रतिशत से घटाकर 9.90 प्रतिशत कर दी है। साथ ही मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 14.25 प्रतिशत से घटाकर 14.15 प्रतिशत कर दी गई है। नई दरें 13 जुलाई से प्रभाव में आएगी। आधार दर में कटौती से मानक दर से संबद्ध सभी कर्ज 0.10 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे।